अड़भार तहसील गठन हेतु प्रारंभिक सूचना राजपत्र में प्रकाशित, 17 पटवारी हल्के के 53 गांव होंगे शामिल

जांजगीर-चांपा. जिले की वर्तमान तहसील मालखरौदा को विभाजित कर नवीन तहसील अड़भार के गठन हेतु राजपत्र में प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन 28 दिसंबर को किया गया है।
नवीन तहसील अड़भार के गठन के लिए परिवर्तन का स्वरूप इस प्रकार रहेगा- राजस्व निरीक्षक मंडल सकर्रा के पटवारी हल्का नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 13 के कुल 22 ग्राम, राजस्व निरीक्षक मंडल अड़भार के पटवारी हल्का नंबर 7, 8, 9, 10, 11, 12, 19, 20, 21 और 36 के कुल 31 ग्राम इस प्रकार कुल 17 पटवारी हल्के के 53 ग्राम नवीन तहसील अड़भार में शामिल होंगे।
अड़भार को नई तहसील गठन के लिए राजपत्र में सूचना के प्रकाशन के दिनांक से 60 दिवस की समाप्ति पर प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा, तथा इस संबंध में कोई भी आपत्ति या सुझाव लिखित में सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय, महानदी भवन कैपिटल काम्पलेक्स नया रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर को उक्त अवधि के अवसान के पूर्व अग्रेषित किए जा सकेंगे। नवीन तहसील की सीमाएं उत्तर में तहसील खरसिया, दक्षिण में मालखरौदा, पूर्व में डभरा और पश्चिम में जैजैपुर तहसील होगी।



error: Content is protected !!