कोविड-19 वैक्सीन रखरखाव का जायजा, सीएमएचओ ने ली बैठक ली जानकारी

जांजगीर-चाम्पा. कलेक्टर यशवंत कुमार के नेतृत्व में डॉ. एस.आर. बंजारे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम का बैठक में कोविड-19 वैक्सीन हेतु प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय जांजगीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा में डब्लूएचओ के मापदंड के तहत सम्पूर्ण तैयारी के साथ गाइडलाइन के तहत 10405 हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किये जाने की जानकारी दी।
विकासखंडवार डब्लूएचओ के मापदंड में कोविड-19 वैक्सीन रखरखाव का जायजा लेते हुए टीकाकरण हेतु अधिकारी, कर्मचारियों को चिन्हांकित करने के लिए निर्देशित किया गया, जिला चिकित्सालय जांजगीर में कोविड-19 टीकाकरण कक्ष की तैयारी का अवलोकन कराते हुए उसी अनुरूप में डब्लूएचओ के मापदंड पर कोविड-19 टीकाकरण कक्ष तैयार कराने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र लहरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री विभा टोप्पो, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम ब्लॉक – डभरा, मालखरौदा, सक्ती, जैजैपुर, बम्हनीडीह, नवागढ़, पामगढ़, अकलतरा, बलौदा बैठक में उपस्थित थे।



error: Content is protected !!