विधायक नारायण चन्देल ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान, जिले भर के पूर्व सैनिक रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान विधायक नारायण चन्देल ने किया. इस सम्मान समारोह में जिले भर के पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में पहुंचे.
यहां विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि कोरोना काल में पूर्व सैनिकों ने कोरोना वारियर्स बनकर लोगों की मदद की और आगे बढ़कर संकट के दौर में पूर्व सैनिकों ने काम किया. सैनिक रहते जिस जज्बा के साथ काम किया, आज भी उसी जज्बा से समाज की सेवा में जिले के पूर्व सैनिक तत्पर हैं.
विधायक नारायण चन्देल ने पूर्व सैनिकों से आव्हान करते हुए कहा कि वे युवाओं को सेना में जाने प्रेरित करें और उन्हें हर तरह से मार्गदर्शन दें. युवाओं को आगे बढ़ाने काम करें. इससे युवा भी देश सेवा की ओर अग्रसर होंगे.
विधायक ने कोरोना काल में सामाज के हर वर्ग के लोगों को सहयोग और मदद देने के लिए पूर्व सैनिकों का आभार जताया.
कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, पार्षद विवेक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे.
इस मौके पर जवाहर लाल यादव अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संघ, असीम धर दीवान सचिव, मदन मोहन पटेल कोषाध्यक्ष, लव सिंह राणा, राणा सिंह राजपूत, रामअवतार कश्यप, ओंकार राय सागर, केशव प्रसाद पांडेय, राजेंद्र पांडे, अरुण यादव, रोहित सारथी, दिनेश श्रीवास, परदेसी कहरा, हितेश कुमार साहू धनंजय वजीर, एमपी खुटे, अभिषेक तिवारी, सतीश कश्यप, उमाशंकर साहू, बलराम पांडेय, उमाशंकर साहू, लक्ष्मी देवांगन, अखिलेश सिंह, अशोक राठौर, बैजनाथ राठौर, धर्मेंद्र साहू, प्रमोद साहू, प्रवीण राठौर, उमाशंकर, सुभान अली मौजूद थे.



error: Content is protected !!