जांजगीर-चापा. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को ऋण स्वीकृति के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा बैंकों को प्रेषित किया गया है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि संबंधित आवेदक बैंक से संपर्क कर दस्तावेज का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। ऋण स्वीकृत होने पर स्वीकृति पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र चांपा में जमा करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित आवेदकों को शीघ्र दस्तावेज वेरिफिकेशन करवाने कहा है।