जांजगीर-चाम्पा. ग्राम बनारी के युवा क्रिकेट क्लब बनारी द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता कराया गया। फाईनल मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बोधराम राजवाड़े द्वारा किया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमृतलाल लाठिया उपसरपंच उपस्थित थे।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि इस तरह खेल के माध्यम से आस-पास के युवा संगठित होते है, तथा उनमें भाईचारा बढ़ता है, खेल प्रतियोगिताए हमें टीम भावना के साथ काम करना सिखाती है, जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है एवं प्रतिभा निखर कर सामने आती है। एवं उन्होने क्रिकेट आयोजक टीम को बहोत-बहोत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एवं ग्राम के सरपंच ने प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियो को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फाईनल मैच सरखो इलेवन एवं किंग इलेवन बनारी के बीच खेला गया। फाईनल मैच में जीत के लिए किंग इलेवन बनारी ने 86 रन का लक्ष्य रखा जिसे सरखो इलेवन ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। फाईनल मैच में 35 रन बनाने पर मेन ऑफ द मैच सरखो इलेवन के पत्थू को दिया गया एवं मैन ऑफ द सीरीज के लिए 256 रन बनाने पर सरखों इलेवन के सेन्टी को दिया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बलराम पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, प्रताप रात्रे पूर्व पंच, भजोराम रात्रे, संजय गढ़ेवाल पंच, छतराम गढ़ेवाल, राजू लाठिया, रामनारायण रात्रे, कुश लाठिया, विकास, यशवंत, विनय, भरत, भवानी, मुकेश, विजय, तुलेश्वर, रविन्द्र, टिंकू, हेमलाल, होरीलाल, अविनाश, दिलीप, भूपेन्द्र, राजेन्द्र, राकेश, विकाश लाठिया, प्रफुल, अर्जुन, प्रियांशु, यश, दिपीक, अमृत, चन्द्रकांत, दिनेश, नारायण, तेजश, भास्कर, हरिचंद सोनी, राजेन्द्र, त्रिलोकी, गोविंद धीवर, संदीप बरेठ, संदीप कश्यप, उमेश, धनेश्वर, लव, सोनू सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।