जिला पंचायत में रखा गया शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन, नशामुक्त का लिया संकल्प, जिला पंचायत परिवार ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि

जांजगीर-चांपा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2021 को जिला पंचायत में अधिकारियों, कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण किया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस मौके पर जिला पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी, कर्मचारियों सहित स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान में सम्मिलित सदस्यों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई।
इस दौरान सभी ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन,मन,धन को सृदृढ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए, नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करते हुए नशा मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।



error: Content is protected !!