जांजगीर-चांपा. 3 से 12 मार्च तक दुुर्ग में आयोजित होने वाले सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले जिले युवाओं को परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए ‘‘शारीरिक परीक्षण‘‘ का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस निःशुल्क प्रशिक्षण में जिले के 428 युवा शामिल हुए। भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग से अकलतरा के पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्टेडियम, एवं जांजगीर के पुलिस ग्राउण्ड व हाईस्कूल मैदान में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारूचित्रा साय ने बताया कि सभी युवाओं को ऊंचाई (कद) नापना, दौड़, बीम लगाना, बैलेंसिंग बीम पर चलना, गड्ढा कुदना आदि के साथ-साथ लिखित परीक्षा की तैयारी की जानकारी दी गई। भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक ट्रेडमेन के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा पूर्व वर्षो में भी थल सेना भर्ती के संबंध में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। अब तक प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 540 युवा थल सेना में भर्ती होकर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए देश की सेवा कर रहे हैं। इस शिविर के आयोजन में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, जांजगीर-चाम्पा का विशेष योगदान है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय थल सेना द्वारा थल सेना भर्ती रैली का आयोजन पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में 03 मार्च से 12 मार्च तक किया जा रहा है, जिसमें जांजगीर-चांपा जिले के युवा भी शामिल होंगे।