जांजगीर-चांपा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव और वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा 19 फरवरी को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे. जांजगीर के अग्रसेन भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उद्योग मंत्री श्री लखमा एवं परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री श्री सिंहदेव रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे जांजगीर के समीप ग्राम पेंड्री हेलीपैड पहुंचेंगे। वे जांजगीर स्थित विश्राम गृह में दोपहर 1:30 बजे तक का समय भोजन एवं आरक्षित रहेगा.
वे दोपहर 1 बजे जांजगीर अग्रसेन भवन पहुंच कर वहां आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला एवं उद्यम समागम कार्यक्रम में शामिल होगें। कार्यक्रम पश्चात 3:50 बजे पेंड्री पहुंचकर हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.