जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा क्षेत्र के मोहन्दीकला गांव में झमाझम डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई. स्पर्धा के मुख्य अतिथि पोता पंचायत के सरपंच एवं चन्द्रपुर के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रूपेश गवेल थे. यहां अतिथि के रूप में कपिल दत्त शर्मा, सीताराम कर्ष, चन्द्रकुमार चन्द्रा और विनोद गवेल भी मौजूद थे. डांस स्पर्धा में प्रतिभागियों ने शानदार डांस किया, जिसने लोगों का मन मोह लिया.
इस मौके पर पोता पंचायत के सरपंच रूपेश गवेल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर होने वाली डांस प्रतियोगिता से गांवों की छिपी प्रतिभाओं को मंच मिलता है और इससे प्रतिभा, लोगों की सामने आती है. ऐसे आयोजनों से प्रतिभा निखरती है. उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक बेहतर आयोजन है, जहां प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है. आज वे छोटे मंच पर अपनी प्रतिभा को सामने ला रहे हैं और आगे ऐसी ही कोशिशों से प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिलता है.