भारत और इंग्लैड के बीच सीरीज की तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम है. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुजरात दौरे पर है और उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन किया.
भारत और इंग्लैड के बीच सीरीज की तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम है. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुजरात दौरे पर है और उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन किया. इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच डे नाइट होने वाला है और पिंक बॉल से होगा. इस मैदान पर पहले भी मुकाबले हो चुके हैं लेकिन कुछ वक्त पहले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर से बनाने का फैसला किया, रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैदान को बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लगे हैं.
इस स्टेडियम में पहले भी मैच हुए, लेकिन गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने इस स्टेडियम को नया रूप दिया है जिसके बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है. इस स्टेडियम में 1,32,000 दर्शक बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1364469282017402885?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1364469282017402885%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newsnationtv.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-eng-president-ramnath-kovind-home-minister-amit-shah-inaugurate-motera-stadium-178734.html