एथलेटिक्स, हाकी और तीरंदाजी में राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिए जिले से 56 खिलाडियों का चयन, आवासीय खेल अकादमी हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल

जांजगीर-चांपा. राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवसीय खेल अकादमी रायपुर, बिलासपुर हेतु खिलाड़ियों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल का दो दिवसीय आयोजन हाई स्कूल क्रमांक-01 के मैदान में किया गया। एथलेटिक्स, हाकी और तीरंदाजी खेल के लिए चयनित 56 खिलाडी राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेंगे। चयन के लिए निर्धारित बैटरी टेस्ट पास करना अनिवार्य किया गया है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से रायपुर एवं बिलासपुर में प्रारंभ होने वाले आवासीय खेल अकादमी हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन गया। प्रथम दिन 15 फरवरी को एथलेटिक्स और 16 फरवरी को हाकी और तीरंदाजी के खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। जिले के 09 से 17 वर्ष तक के इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल में शामिल हुए। बालक-बालिका वर्ग के एथलेटिक्स में 237, हाकी में 40 और तीरंदाजी के 10 खिलाड़ी शामिल हुए। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में शामिल होंगे।
राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवसीय खेल अकादमी रायपुर व बिलासपुर में खेल प्रशिक्षण, खेल किट, शिक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाएगी। खेल प्रतिभाओं के विकास एवं खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य आवासीय खेल अकादमी का गठन किया गया है।
खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुरूप तय मानक अनुसार प्रतिभागियों का बालक-बालिका वर्गवार बैटरी टेस्ट एवं खेल विधावार कौशल टेस्ट का आयोजन किया गया।



error: Content is protected !!