उदित नारायण माहेश्वरी बने नवीन शिक्षक संघ डभरा ब्लाक के अध्यक्ष, राकेश बैरागी को उपाध्यक्ष व गोविन्द सिदार को मिला ब्लाक सचिव का पद

जांजगीर-चाम्पा. नवीन शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत के निर्देशन पर जांजगीर चाम्पा जिले मे संगठन विस्तार का क्रम जारी है. इस क्रम मे संगठन के प्रदेश महासचिव गिरिश साहू की सहमति पर नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने डभरा के विकासखण्ड में संगठन का पुनर्गठन कर सहायक शिक्षक विग्यान एल बी उदित नारायण माहेश्वरी को डभरा विकासखण्ड का ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया है.
नवीन शिक्षक संगठन मे राकेश बैरागी को उपाध्यक्ष व गोविन्द सिदार को डभरा ब्लाक का संगठन सचिव बनाया गया है. अपनी नियुक्ति के पश्चात डभरा ब्लाक के अध्यक्ष उदित नारायण माहेश्वरी ने डभरा ब्लाक मे व्याप्त शिक्षको की समस्याओ के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कहते हुए सदैव संगठन हित मे कार्य करने की बात कही है. नवीन शिक्षक संघ के डभरा सचिव गोविन्द सिदार ने निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वहन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे सदैव नवाचार करते रहने की बात कही है. संगठन के उपाध्यक्ष राकेश बैरागी ने भी अपने विचार संगठन हित मे व्यक्त किया है. इसी प्रकार संगठन स्तर पर कोषाध्यक्ष के पद पर आनंन्द गुप्ता संगठन सचिव के पद पर योगेश सिदार की नियुक्ति की गइ है.
इस अवसर पर आनन्द दास गुप्ता ,उमेश दास ,चित्रसेन ,मोतीलाल माहेश्वरी, कलश राम माहेश्वरी ,योगेश सिदार, बुंदराम पटेल,योगेश कुर्रे, विजय सोनी,कौशल साहू, बुद्धेश्वर बरेठ, रामकुमार पटेल सहित शिक्षको मे हर्ष व्याप्त है



error: Content is protected !!