जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लाक के संकुल तिलई मे माता उन्मुखीकरण व शिक्षक नवाचार के लिए संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमे संकुल तिलई व नवगठित संकुल तागा के अन्तर्गत आने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ ने अपने टीएलएम का प्रदर्शन कर मोहल्ला क्लास व पारा कक्षा मे संचालित गतिविधियो के बारे मे विस्तार से बतलाया.
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गीत अरपा पैरी के धार गीत से शुरू हुआ. तत्पश्चात स्वागत उदबोधन मे संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने राज्य कार्यालय के निर्देश को अवगत कराते हुए संकुल स्तरीय टीएलएम की कार्यशाला अवधारणा के बारे मे सबको बतलाया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश समन्वयक दिनेश शर्मा ने शिक्षक व शिक्षण की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए प्रत्येक शिक्षक को अन्वेशण कर नवीन जानकारियो से स्वयं को पुष्ट करने की बात कही व टीएलएम के प्रभावी क्रियान्वयन मे अपने को समर्पित कर कार्य करने की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीआरसी शैलेन्द्र बैस ने टीएलएम को मोहल्ला व पारा क्लास मे भी संचालित करने की अपील की विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित तागा प्राचार्य डीके सोनी ने सभी शिक्षको को क्रियाशील होकर टीएलएम पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. तिलई प्राचार्य केके राठौर ने शिक्षण अधिगम प्रक्रिया पर अपनी बात रखी डाइट से आए प्राध्यापक प्रद्युम शर्मा ने सहायक शिक्षण सामग्री के नियमित उपयोग पर जोर दिया.
डाइट से ही आए अकलतरा प्रभारी गोपेश साहू ने लर्निंग आउटकम पर अपनी बात रखी कार्यक्रम को सतीष स्वर्णकार व्याख्याता ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन नवाचारी शिक्षक कमल रत्नाकर ने किया व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक जीवनलाल यादव ने किया.
इस अवसर पर प्रधानपाठक रामशँकर चौहान ओपीमान्सल पौना वेदसिदार जीवनलाल कश्यप रामकुमार शर्मा सतीष स्वर्णकार साकेत पाण्डेय रविकांत पाण्डेय प्रमित सिंह एल पी पाण्डे दुर्गा कौशिक गीता कौशिक मधुकारकेल अपर्णा हरवंश पद्मा मिश्रा आरती दुबे तुलाराम कौशिक सुनीता मसीह अनामिका साहू शैलेन्द्र पाटले शिव कौशिक अरविन्द यादव शिवन्नदन कुमार सूर्यवंशी अमरताल रश्मि सिंह सरोज डहरिया खमेलाल धीवर रामकुमार बंजारे शान्ति साहू नंदलाल साहू अजय सूर्यवंशी रामचरण सूर्यवंशी चतुर्वेदी पौना सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे.