भाजपा अजा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हुई पूर्व सांसद

जांजगीर-चाम्पा. पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गई हैं. दिल्ली में आयोजित बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
आपको बता दें, भाजपा अजा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छग में एकमात्र पूर्व सांसद कमला देवी पाटले को जगह मिली है. साथ ही, अजा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छग से पहली बार किसी महिला नेत्री को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. यही वजह है कि पूर्व सांसद कमला देवी पाटले का राष्ट्रीय संगठन में कद बढ़ गया है.
गौरतलब है कि कमला देवी पाटले 2009 और 2014 में 2 बार भाजपा से सांसद रहीं. उससे पहले जिला पंचायत की अध्यक्ष भी थीं. उन्होंने सरपंच से राजनीति की शुरुआत की थी. खास बात यह है कि अभी तक भाजपा नेत्री कमला देवी पाटले को किसी भी चुनाव में हार नहीं मिली है. पंचायत से लेकर सांसद तक सभी चुनाव में जीत मिली है.



error: Content is protected !!