हैकिंग का नया मोड:ट्रांजेक्शन के लिए आपके फोन में आने वाला OTP भी अब सुरक्षित नहीं, डेटा चोरी करने के लिए हैकर्स कर रहे SMS का इस्तेमाल

बैंकिंग इस्तेमाल के दौरान आप भी कई बार OTP के जरिए कई ट्रांजेक्शन करते होंगे, पर कई बार आपको OTP नहीं मिला होगा। अगर ऐसा है तो यह आम समस्या नहीं है। यह धोखाधड़ी का संकेत है। दरअसल, सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने अब हमले के एक नए मोड का पता लगाया है। इसमें हैकर्स आपके मोबाइल फोन से डेटा चोरी करने के लिए SMS का उपयोग कर रहे हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हैकर्स अटैक को अंजाम देने के लिए बिजनेस परपस के लिए भेजे जाने वाले SMS का उपयोग करते हैं। वे डेटा चोरी करने के लिए इन सर्विस में मौजूद खामियों का उपयोग कर रहे हैं। इस धोखाधड़ी में सायबर क्रिमिनल या हैकर्स आपके फोन के मैसेज हैक कर देते हैं। फिर मैसेज को किसी और फोन पर डायवर्ट कर दिया जाता है। ये कॉल डायवर्ट की तरह ही है, जिसमें मैसेज कंपनी या बैंक की तरफ से रिलीज तो होता है, पर यूजर तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में हैकर मैसेज पढ़कर ट्रांजेक्शन कर लेते हैं और यूजर को पता नहीं चलता।



error: Content is protected !!