जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के चोरिया-संजयग्राम के बीच अज्ञात शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. यहां अमरईया के पास खून से लथपथ लाश मिली है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मृतक शख्स की पहचान करने जुटी हुई है.
सारागांव थाना के प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि एक व्यक्ति की लाश मिली है, जिसके चेहरे पर चोट के निशान है. शख्स की हत्या हुई है. उसकी पहचान नहीं हुई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और मृतक शख्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.