जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र शुक्ला द्वारा पंचायत उप निर्वाचन- 2020-21 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और संबंधित तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।
पंचायत उप निर्वाचन -2020-21 में जांजगीर-चांपा जिले में सरपंच के 10 और पंच के 51 पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया की जाएगी। जारी आदेश के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार कराए जाने के संबंध में अपीलीय प्राधिकारी की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर को दी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को किया जाएगा।