युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, तफ़्तीश जारी

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के चंदनिया गांव में युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक का नाम गजेंद्र मवार था, जिसकी उम्र 22 साल थी. खुदकुशी का कारण अज्ञात है.
सुबह करीब 10 बजे युवक घर के भीतर गया और दरवाजा बंद कर लिया. इस बीच परिजन ने आवाज लगाते हुए दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से युवक की कोई आवाज नहीं आई, जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया. कमरे के अंदर परिजन पहुंचे तो युवक का शव, छत की खूंटी पर लटक रहा था.
मामले की सूचना के बाद बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है.



error: Content is protected !!