जांजगीर-चाम्पा. बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के नीरतू गांव में कूलर के करंट की चपेट में 1 साल की बच्ची आ गई और उसकी मौत हो गई. जिले के बलौदा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया, जहां से शव को परिजन को सौंप दिया गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
सीपत थाना क्षेत्र के नीरतू गांव में 7 जुलाई को घनश्याम चौहान की बेटी घर में अपने दादा के साथ थी और खेल रही थी. यहां कमरे में बच्ची की मां निर्मला चौहान कूलर चालू करके सोई थी. बच्ची के पिता घमश्याम, काम से बाहर गया था.
इस बीच मासूम बच्ची अपनी मां के पास गई और कूलर के करंट की चपेट में आ गई. बच्ची की मां जागी तो देखी कि कूलर के पास बच्ची बेहोश पड़ी हुई है और गाल में जलने के निशान था. परिजन, बच्ची को लेकर बलौदा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं.