अररिया ( बिहार ). देश में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और महिलाओं के साथ अत्याचार के मामलों में कमी नहीं आ रही है, बल्कि रोजाना ऐसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला बिहार के अररिया जिले से सामने आया है, जहां स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रा के साथ रेप किया है। मामले में पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार हेडमास्टर ने छात्रा के पिता को फोनकर स्कूल भेजने को कहा. हेडमास्टर के कहे अनुसार छात्रा स्कूल पहुंच गई. इसके बाद हेडमास्टर छात्रा को स्कूल के ऊपरी मंजिल के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा, वहीं जब छात्रा देर तक घर नहीं लौटी को उसके पिता स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने छात्रा और हेडमास्टर को आपत्तिजनक हालत में पाया. यहां हेडमास्टर ने कहा, जो करना है, कर लो. इसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.