रायपुर. राजधानी रायपुर में आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रक्षा बंधन के पर्व मनाने के बाद देर शाम चाकूबाजी की तीन बड़ी वारदातें सामने आई है. तीन अलग—अलग मामलों में दो युवक की हत्या हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के मुताबिक, खमतराई क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी. नीम डाबरी तालाब के पास आज सुबह युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह तालाब पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. अज्ञात युवकों ने सिर कुचलकर युवक को मौत के घाट उतारा है.
इधर भनपुरी इलाके में भी 1 युवक की हत्या हुई है। सेंदवारा तालाब के पास युवक की लाश मिली है। युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. इससे पहले बीती रात VIP रोड में चाकूबाजी हुई. वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.