महासमुंद. एक महिला शिक्षिका को शराब बेचते गिरफ्तार किया गया है. महिला शिक्षक का नाम गंगादेवी ध्रुव है। महिला शिक्षक के पास काफी मात्रा में देसी शराब भी बरामद किया गया है.
दरअसल पिथौरा पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी गंगा ध्रुव नाम की महिला अवैध रूप से शराब बेच रही है, सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शिक्षिका शराब बेचती मिली. आरोपी गंगा देवी ध्रुव प्राथमिक शाला राजा सेवैया में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ है. अवैध शराब बेचने के मामले में पिथौरा थाने में आरोपी महिला शिक्षिका के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की गई है.
महिला शिक्षिका के पास से एक 10 लीटर वाली सफेद रंग प्लास्टिक जरीकेन में प्रत्येक करीब 10-10 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 2000 रूपये, 2. एक 5 लीटर वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरीकेन में रखे करीब 05 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 1000 रूपये जुमला शराब 15 लीटर कीमती 3000 रूपये का शराब बरामद किया गया. पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.