रायपुर. व्यापम ने बीएड-डीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. बीएड और डीएड की परीक्षा 29 अगस्त को दोनों पालियों में होगी. पहली पाली में प्री बीएड की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में डीएलएड की परीक्षा होगी.
व्यापम के मुताबिक, सुबह 10 से 12.15 बजे तक पहली पाली में परीक्षार्थी बीएड परीक्षा देंगे, वहीं दूसरी पाली दोपहर बाद 2 बजे से 4.15 तक होगी, जिसमें डीएलएड की परीक्षा होगी.
परीक्षार्थी परीक्षा के पूर्व तक एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन भरते वक्त रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर को इंटर कर परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को पहुंचना होगा. प्रवेश पत्र डाउनलोड करते वक्त अगर फोटो नहीं आया हो या फिर फोटो में स्पष्टता नहीं है तो परीक्षार्थियों को साथ में दो रंगीन फोटो लाना होगा. परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों की इंट्री पूरी तरह से सेंटर में बंद कर दी जायेगी. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के अलावे भी पहचान पत्र लाना होगा.
मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का परिचय पत्र, फोटो युक्त अंकसूची भी परीक्षार्थी ला सकते हैं. इन सर्टिफिकेट में कोई भी दस्तावेज फोटो कॉपी मान्य नहीं किया जायेगा, बल्कि उन्हें मूल सर्टिफिकेट लाना होगा. बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में इंट्री नहीं होगी, हालांकि चेकिंग के दौरान उन्हें अपना चेहरा मास्क से हटाकर दिखाना होगा। सेनेटाइजर अगर परीक्षार्थी लेकर आते हैं, तो उन्हें पारदर्शी बोतल में ही लाना होगा. कोरोना नियमों का परीक्षार्थियों को पालन करना होगा.