रायपुर. प्रदेश में आज कोरोना के 112 नए मरीज मिले है, वहीँ आज कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा बस्तर में 17, कंकेर में 11, जांजगीर-चाम्पा जिले में 10 मरीज मिले है. आज दुर्ग में 2 मरीज, महासमुंद में 1 और बिलासपुर में 1 मरीज ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है.