बोलेरो पिकअप वाहन की चोरी के मामले में 5 माह से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों भेजे गए जेल, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-बलौदा. बलौदा पुलिस ने बोलेरो पिकअप की चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी, कोरबा जिले के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, बलौदा के दीपक जैन द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 28 मार्च 2021 को सुबह 5 बजे बोलेरो पिकअप को अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है. मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तफ़्तीश शुरू की. अभी पता चला कि कोरबा के मोहम्मद अनीश द्वारा स्वयं की गाड़ी बताकर भूपेंद्र पटेल से पैंट कराया. पुलिस ने वाहन को गैरेज से बरामद किया.
इस बीच आरोपी फरार हो गए थे. आरोपी मोहम्मद अनीश के कोरबा छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबिश देकर पकड़ा. पूछताछ में अपने साथी गोविंद शंकर सिंह के साथ चोरी करना बताया. आरोपियों ने मास्टर की से वाहन की चोरी करना बताया और मास्टर की को फेंकना बताया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



error: Content is protected !!