35 दिनों के बाद पहली बार देशभर में कम हुई पेट्रोल की कीमत… मेट्रो शहरों में ये है पेट्रोल की दर…

35 दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को पूरे देश में पेट्रोल के दाम में कटौती की. डीज़ल की कीमत में भी कटौती हुई है. दिल्ली में 20 पैसे/लीटर की कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत ₹101.64/लीटर और डीज़ल ₹89.07/लीटर है. मुंबई में पेट्रोल ₹107.66/लीटर, जबकि डीज़ल ₹96.64/लीटर है.
चेन्नई में अब पेट्रोल की कीमत ₹99.32/लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत घटकर ₹101.93/लीटर हुई है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!