35 दिनों के बाद पहली बार देशभर में कम हुई पेट्रोल की कीमत… मेट्रो शहरों में ये है पेट्रोल की दर…

35 दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को पूरे देश में पेट्रोल के दाम में कटौती की. डीज़ल की कीमत में भी कटौती हुई है. दिल्ली में 20 पैसे/लीटर की कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत ₹101.64/लीटर और डीज़ल ₹89.07/लीटर है. मुंबई में पेट्रोल ₹107.66/लीटर, जबकि डीज़ल ₹96.64/लीटर है.
चेन्नई में अब पेट्रोल की कीमत ₹99.32/लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत घटकर ₹101.93/लीटर हुई है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!