राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला गया, अब इस नाम से जाना जाएगा… पढ़िए…

नई दिल्ली. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया गया है. अब खेल रत्न पुरस्कार ‘मेजर ध्यानचंद’ के नाम पर रखा गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुझे पूरे भारत के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं. उनकी भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा.
प्रधानमंत्री उन्होंने आगे लिखा है कि ‘उनकी भावना का सम्मान करते हुए खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है. अब इसी नाम से पुरस्कार दिए जाएंगे.



error: Content is protected !!