रायपुर. 12वीं में फेल हुए परीक्षार्थियों को राज्य सरकार ने एक और मौका दिया है।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में नियमित और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को पास होने का अवसर दिया है। मंडल की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि वो परीक्षार्थी जो प्रायोगिक, प्रायोजना परीक्षा में अनुपस्थित होने के कारण फेल हो गए, ऐसे परीक्षार्थियों की प्रायोगिक, प्रायोजना परीक्षाएं संबंधित संस्था, केन्द्र में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जायेगी। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद उनका परिणाम बोर्ड की तरफ से जारी कर दिया जायेगा।
लेकिन पास होने का मौका सिर्फ उन्ही छात्रों को मिलेगा, जो प्रैक्टिकल और प्रोयोजना परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। अगर वो परीक्षा में बैठे हों और फेल हो गये हों, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। मंडल की तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि जो परीक्षार्थी सैद्धांतिक, प्रायोगिक, प्रायोजना परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें पूरक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त इस अवसर के बाद यदि कोई छात्र केवल प्रायोगिक, प्रायोजना परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण अनुत्तीर्ण रह जाते हैं तो उसे आगामी अवसर मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 में दिया जाएगा।