जांजगीर-चांपा. जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ससहा गांव स्थित सरकारी शराब दुकान को 23 दिनों के अंतराल में चोरों ने दूसरी बार निशाना बनाया है. इस बार चोरों ने 9 लाख 25 हजार रूपये दुकान का ताला तोड़ कर पार कर दिया है. इससे पहले 31 जुलाई को भी ढाई लाख रूपये की चोरी इस शराब दुकान से की गई थी, उस दौरान भी शराब दुकान के जिम्मदारों और आबकारी विभाग के द्वारा रिपोर्ट लिखाने में विलंब किया गया था.
इस बार भी अनावश्यक देरी की गई है, जिससे चोरों को पकड़ने में पुलिस को समस्या होगी। गौरतलब है कि पिछली चोरी का भी खुलासा अब तक ननहीं हो पाया है और अब यह दूसरी बड़ी वारदात हुई है। बार-बार हो रही चोरी से अब सवाल भी उठने लगे हैं, जो कि लाजमी है.