रायपुर. Pre B.Ed और डीएलएड की परीक्षाएं कल 29 अगस्त यानी रविवार को होगी. परीक्षा को लेकर व्यापमं ने पूरी तैयारी कर ली है, वहीं कोरोना के कारण व्यापमं ने कई नियमों को सख्त किया है. इसके अलावा दूरी बनाने के लिए केंद्रों की संख्या दोगुनी की है.
कोरोना के कारण व्यापमं डेढ़ साल बाद किसी परीक्षा का आयोजन कर रहा है. ऐसे में अभ्यार्थियों को सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करना होगा, वहीं नियमों का उल्लंघन होने पर अभ्यार्थियों को परीक्षा से वंछित कर दिया जाएगा.
सर्दी खांसी होने पर अलग कक्षा में बैठेंग परीक्षार्थी
कोरोना के खतरे के बीच होने जा रही प्री-बीएड और प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं, वहीं परीक्षार्थी को अगर बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत है तो उसके लिए अलग से परीक्षा हॉल में बैठाया जाएगा.
आपको बता दें कि प्री-बीएड के लिए 311 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्री-डीएलएड के लिए के लिए 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बीएड के 45 हज़ार 494 छात्र, डीएलएड में 28 हज़ार 674 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. प्रदेश में बीएड की 14 हज़ार और डीएलएड की 6500 सीटें हैं.