महासमुन्द. जिले के सिरपुर क्षेत्र में बलौदाबाजार जिले के रोहांसी वन क्षेत्र का चार हाथियों का दल फिर से आ धमका है. इससे अब क्षेत्र में हाथियों की संख्या 3 से बढ़कर 7 हो गई है. फसल रौंदने से किसान हलाकान हैं.
महासमुंद जिले के 26 हाथियों का 26 दल फिलहाल बालोद जिले में विचरण कर रहे हैं. बता दें, अचानकपुर गांव के पास एक दंतैल ने तीन दिन पहले एक किसान को कुचलकर मार दिया था.
आसपास के गांवों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.