जांजगीर-चाम्पा. हसौद उपतहसील को तहसील का दर्जा देने को लेकर जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में धरना दिया गया. इस धरना को जनता कांग्रेस छग समेत क्षेत्र के कई सरपंचों ने समर्थन दिया. धरना के बाद रैली निकालकर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चन्द्रा और जैजैपुर नगर पंचायत जैजैपुर के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा और जनता कांग्रेस छग जे के जिलाध्यक्ष कमल भार्गव मौजूद थे.
मीडिया से बात करते जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने कहा है कि पिछले 19 साल से हसौद उपतहसील है, जिसे तहसील का दर्जा देने की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा लोगों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिस पर सरकार के संज्ञान में लाने धरना दिया गया. विधायक ने कहा कि हसौद को तहसील का दर्जा देने को लेकर मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से भेंटकर मांग की जाएगी और उन्हें क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया जाएगा.
इस मौके पर मनोज साहू, राधेश्याम चन्द्रा
सुदीप दीपक पाल, संतोषी रात्रे, मंतोष साहू, ननकी दाऊ साहू, जितेन्द्र चन्द्रा, जागेश्वर चंद्रा, राजकुमार चन्द्रा, लालबहादुर चन्द्रा, टप कुमार कश्यप, प्रफुल्ल आजाद, धनेस्वर चन्द्रा, सुरेश चन्द्रा, रामाधार पटेल, सद्दाम हुसैन, रामनरेश कस्यप, विक्रम कुर्रे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग मौजूद थे.