जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कृषि विज्ञान केंद्र में पोषण वाटिका महाभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां सांसद गुहाराम अजगल्ले और विधायक नारायण चन्देल मौजूद थे. इस दौरान क्षेत्र के स्व सहायता समूह की महिलाएं भी शामिल हुई और पोषण वाटिका की दिशा में किए जा रहे कार्य की जानकारी ली.
दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पोषण वाटिका महाअभियान की शुरुआत की है, जो 2023 तक चलेगा. इस अभियान के तहत पोषण को बढ़ावा देने के लिए पोषण वाटिका निर्माण की दिशा में कार्य किया जाएगा और इस महाभियान में महिलाओं की भागीदारी अधिक रखी जा रही है.
कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर के वैज्ञानिक राजीव दीक्षित ने बताया कि कुपोषण अभी बड़ी समस्या है, इसे दूर करने पोषण वाटिका को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि 12 माह पोषण से भरपूर सब्जी मिलती रहे और बच्चों, महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहे. पोषण वाटिका के निर्माण में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल हो, इसे देखते हुए महिलाओं को जोड़ने की कोशिश हो रही है.