हरमिलन कौर 1,500 मीटर दौड़ने वाली सबसे तेज़ भारतीय महिला बनीं, 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पंजाब की 23-वर्षीय हरमिलन कौर बैंस 1,500 मीटर दौड़ने वाली सबसे तेज़ भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने वारंगल में 60वीं नैशनल ओपन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 1,500 मीटर स्पर्धा जीतने के लिए 4:05.39 सेकेंड का समय लिया। पिछला रिकॉर्ड सुनीता रानी के नाम था जिन्होंने 2002 में बुसान में एशियाई खेलों में 4:06.03 सेकेंड का समय लिया था।
हरमिलन राष्ट्रीय स्तर की 8 दौड़ में अपराजित हैं



error: Content is protected !!