जांजगीर-चाम्पा. लगातार 10 वर्षो से जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, परंतु इस वर्ष कोरोना काल के समय मंचीय कार्यक्रम नहीं होने के कारण शिक्षक दिवस के अवसर पर जो बचपन में ग्राम बेलादुला में जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा को मिडिल क्लास में शिक्षा देने वाले मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत के. सी.देवांगन ( पूर्व खंड समान्यक जैजैपुर) को घर पहुंचकर सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, साल, मोमेंटो एवं पेन देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर राधेश्याम चन्द्रा विधायक प्रतिनिधि, महेंद्र चन्द्रा पूर्व अध्यक्ष जैजैपुर, धरणीधर चन्द्रा शिक्षक, जितेंद्र चन्द्रा सरपंच बोड़सरा, सीताराम चन्द्रा पूर्व सरपंच कलमीडीह, सद्दाम हुसैन कॉलेज प्रतिनिधि, डोरी लाल चन्द्रा, देवसिंह चन्द्रा, गुल्ला चन्द्रा, अजय चन्द्रा उपस्थित रहे.