केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले विधायक नारायण चंदेल, जांजगीर-चांपा जिले में राष्ट्रीय बागवानी मिशन की मांग की

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर चांपा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल, अपने दिल्ली प्रवास के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से केंद्रीय कृषि मंत्रालय में जाकर भेज किया तथा उन्होंने जांजगीर-चांपा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एनएचएम) स्थापित करने का मांग एवं आग्रह किया।
विधायक श्री चंदेल ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर जी को जानकारी देते हुए बताया कि जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश का सबसे बड़ा कृषि बाहुल्य जिला व सिंचित जिला है। विधायक श्री चंदेल के साथ उनके पुत्र पलाश चंदेल भी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!