जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर के मेन रोड में स्थित विजय ज्वेलर्स में 8 से 10 लाख रू के सोने के जेवर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. अगर चोर दुकान का चैनल गेट तोड़ने में कामयाब होते तो यह वारदात बड़ी हो सकती थी. चोरों की कततूत दुकान के गोदाम एरिया में लगे सीसीटीवी सहित दुकान के अंदर लगे कैमरे में कैद हो गई है. चोरों ने दुकान के गोदाम की ओर से चोरी की है.
उन्होंने डंडे से जेवर निकाला है. इससे पहले चोरों ने 3 कैमरा तोड़ा, उसके बाद दुकान तक पहुॅचने वाले दो दरवाजे तोड़े मगर चैनल गेट तोड़ने मे असफल रहे जिसके बाद उन्होंने डंडे के सहारे दुकान के डिस्प्ले में लगे सोने के हार के 4 सेट को काफी मशक्कत से निकाला जिसकी कीमत 8 से 10 लाख रूपये दुकान संचालक ने बताई है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
सीसी टीवी में दिख रहा है कि दुकान के गोदाम एरिया में दो चोर रात के 10 बजे के करीब घुस चुके थे, जिन्होंने रात 12 बजे के बाद वारदात को अंजाम दिया और पीछे के रास्ते से ही निकलकर फरार हो गये. सुबह जब दुकान संचालक पहुंचे, तब वारदात की जानकारी हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. साथ ही, डाग स्कवायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.