केन्द्र सरकार ने राज्यों से कहा, ‘त्योहारों के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए’

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे आगामी त्यौहारों के मौसम में कोविड की रोकथाम के नियमों का पालन सुनिश्चित करें. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र में कहा है कि कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए यह आशंका है कि लोग उपयुक्त नियमों का पालन करने में लापरवाह हो सकते हैं. उन्होंने राज्यों से कहा कि वे कोविड संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर कड़ी नजर रखें.
पत्र में आशंका जताई गई है कि मेलों, उत्सवों, धार्मिक कार्यक्रमों और समारोहों के अवसर पर भीड़ जुटने से कोविड के नये रोगियों की संख्या बढ़ सकती है, इसलिए त्यौहारों के दौरान खासतौर पर कोरोना से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन कराने पर जोर दिया जाए.



error: Content is protected !!