जांजगीर-चाम्पा. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के समस्त सर्राफा कारोबारियों की बैठक आहूत की गई.
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा सभी सर्राफा कारोबारियों को अपने संस्थान में सुरक्षा संबंधी उपकरण जैसे सीसीटीवी कैमरा, फ़ायर सेफ़्टी सुविधा रखने एवं नजदीकी थाना चौकी एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क बनाए रखने हेतु आवश्यक सुविधा रखने के निर्देश दिए गए.
साथ ही, दुकान संस्थान के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर निगाह रखने एवं संदिग्धों के संबंध में जानकारी तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जानकारी देने निर्देशित किया गया.