एप्पल ने लॉन्च किए थर्ड जेनरेशन एयरपॉड्स, कीमत होगी $179

 
एप्पल ने सोमवार को थर्ड जेनरेशन एयरपॉड्स लॉन्च किए जिसकी कीमत $179 होगी। एप्पल ने दावा किया कि नए एयरपॉड्स में सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक प्लेबैक की सुविधा, फोर्स सेंसर कंट्रोल और ऐडेप्टिव ईक्वलाइज़र जैसे फीचर हैं। यह पहली बार है जब एप्पल के ये वायरलेस एयरपॉड्स स्वेट (पसीना) व वॉटर रेज़िस्टेंट हैं।



error: Content is protected !!