विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन हुए शामिल भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष लोकेश साहू, राज्य की कांग्रेस सरकार की नीति का विरोध

जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश भाजपा के आव्हान पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब के प्रति सहानुभूति और भूखों को बराबर पहले मिले. इस सार्थक सोच के माध्यम से केंद्र सरकार की जीवनदायिनी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए प्रतिमाह 5 किलो चावल भेजा जा रहा था, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार गरीबों को चावल को हड़प रही है.
इसी कारण गरीब परिवार के सदस्यों की प्रति व्यक्ति की जगह राशन कार्ड के हिसाब मात्र 5 किलो चावल दिया जा रहा है, जो बहुत ही दुखद एवं शर्मनाक है, जिसके कारण राज्य की कांग्रेस सरकार के विरोध में विधानसभा स्तरीय जैजेपुर में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया.
यहां सभी वक्ताओं ने राज्य के कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार बारे बहुत ही निंदा करते हुए विरोध किया. इसी तरह भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष लोकेश साहू ने राज्य सरकार ने की नीति का जमकर विरोध किया और केंद्र से भेजे गए चावल को गरीबों को देने की मांग की.



error: Content is protected !!