छत्तीसगढ़ में बरसेगा बदरा, 2 से 4 नवंबर तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जताई सम्भावना

रायपुर. छत्तीसगढ़ में ​फिर से झमाझम बारिश के आसार है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 2 से 4 नवंबर तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। रायपुर, दुर्ग और बस्तर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वहीं अभी बदली की वजह से ठंड में बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि रात के तापमान में काफी गिरावट आई है। वहीं मौसम साफ होने रात में धुंध में बढ़ोतरी हो रही है।
आपको बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सुबह-सुबह गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते कई जगहों में हल्की बूंदाबादी भी हुई।



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

error: Content is protected !!