टी20 विश्व कप-2021 से पहले सीमित ओवरों के लिए भारत की नई किट का बुधवार को अनावरण हुआ जिसे ‘बिलियन चीयर्स जर्सी’ का नाम दिया गया है। नई जर्सी रेट्रो जर्सी की तरह गहरे नीले रंग की है। तस्वीर शेयर कर बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “पेश है बिलियन चीयर्स जर्सी! जर्सी के पैटर्न फैन्स के अरबों चीयर्स से प्रेरित हैं।”