पेट्रोल 150 तो 140 रुपए पहुंचेगा डीजल का दाम !, तैयार रहें महंगाई की मार झेलने…

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है। जहां एक ओर कोरोना काल के बाद से जनता लगातार महंगाई की मांर झेल रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी भी लगातार मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रही है। इसी बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक और चिंताजनक खबर सामने आई है।
दरअसल, मार्केट स्टडी और साख निर्धारण करने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें अगले साल तक 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएंगी। ये मौजूदा स्तर 85 डॉलर प्रति बैरल से 30 फीसदी अधिक है। अनुमान के मुताबिक कच्चे तेल की कीमत 147 डॉलर प्रति बैरल के ऑल टाइम हाई लेवल को भी टच कर सकती है।
कच्चे तेल की कीमतों का ये लेवल साल 2008 में था। ये वो वक्त था जब दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल की कीमत 150 रुपए तक जा सकती है। वहीं, डीजल की बात करें तो भाव 140 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्डमैन सैक्स का ये अनुमान अगले साल के लिए है।



error: Content is protected !!