जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में दशहरा के दौरान विवाद होने के बाद एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे युवक की बलौदा के अस्पताल में मौत हो गई. जब यह घटना हुई तो बलौदा टीआई भी दशहरा स्थल में मौजूद थे. यहां युवक के साथ विवाद इतना बढ़ा कि युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया और उसकी मौत हो गई.
मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. मृतक युवक का नाम उमाशंकर यादव था. पुलिस द्वारा संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.