वाट्सएप ने डिजिटल भुगतान के लिए चैट बॉक्स में जोड़ा भारतीय रुपए का चिह्न

वाट्सएप ने कहा है कि उसने भारत में यूज़र्स के लिए एप के माध्यम से आसानी से पैसे भेजने को लेकर अपने चैट कंपोज़र में रुपए का चिह्न (₹) जोड़ना शुरू कर दिया है. बतौर वॉट्सएप, उसका कैमरा आइकन अब 2 करोड़ से अधिक भारतीय स्टोर पर भुगतान करने के लिए किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है.
जल्द ही यह सभी भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा : वॉट्सएप
वॉट्सएप पेमेंट सर्विस भारत में नवंबर 2020 में लॉन्च की गई थी.



error: Content is protected !!