वाट्सएप ने कहा है कि उसने भारत में यूज़र्स के लिए एप के माध्यम से आसानी से पैसे भेजने को लेकर अपने चैट कंपोज़र में रुपए का चिह्न (₹) जोड़ना शुरू कर दिया है. बतौर वॉट्सएप, उसका कैमरा आइकन अब 2 करोड़ से अधिक भारतीय स्टोर पर भुगतान करने के लिए किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है.
जल्द ही यह सभी भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा : वॉट्सएप
वॉट्सएप पेमेंट सर्विस भारत में नवंबर 2020 में लॉन्च की गई थी.