BIG NEWS : नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई गई, प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई, दस्तावेज में लड़की की उम्र इतनी मिली… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे नैला क्षेत्र के सिवनी गांव में प्रशासन की टीम ने नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई. घर की देहरी पर बारात पहुंच गई थी और मौके पर प्रशासन की टीम ने पहुंचकर परिजन को समझाईश दी, जिसके बाद बारात वापस लौट गई.
दरअसल, प्रशासन को सूचना मिली कि नैला क्षेत्र के सिवनी गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही है. इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लड़की की उम्र से सम्बंधित दस्तावेजों की जांच की तो लड़की की उम्र 17 साल 9 माह पाई गई यानी 18 बरस होने में 3 माह शेष था. ऐसे में परिजन को बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी गई और समझाइश दी गई. यहां समझाइश पर परिजन ने लड़की की उम्र 18 वर्ष होने के बाद, शादी करने का फैसला लिया.
आपको बता दें, जिले में पहले भी प्रशासन द्वारा नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवाई जा चुकी है. शादी के लिए लड़की की उम्र उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 वर्ष तय की गई है. कहा जा सकता है कि जागरूकता से ही इस बाल विवाह की कुरीति को समाप्त किया जा सकता है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : खेत में बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश मिली, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!