खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई, हफ्ते भर में 22 वाहनों पर कार्रवाई, खनिज के अवैध परिवहन का मामला

जांजगीर-चाम्पा. जिले में खनिज विभाग की टीम की लगातार कार्रवाई जारी है और हफ्ते भर में खनिज का अवैध परिवहन करते 22 वाहनों पर कार्रवाई की गई है. विभाग की कार्रवाई से खनिज का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कम्प है.
खनिज विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य मानकर ने बताया कि बिर्रा और नवागढ़ क्षेत्र में 15 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई थी. इसके बाद सोमवार को बलौदा, पंतोरा क्षेत्र में कार्रवाई की गई है. इन वाहनों के संचालकों से खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.
इंस्पेक्टर ने कहा है कि खनिज विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और कार्रवाई के लिए टीम, सक्रिय रूप से कार्य कर रही है.



error: Content is protected !!