फिर लौटेगा साथ निभाना साथिया, जानें अब कहां बिजी हैं शो के सितारे ?

टीवी के मोस्ट एंटरटेनिंग ड्रामा शोज में शामिल साथ निभाना साथिया का जल्द सेकंड सीजन लॉन्च होने वाला है. 3 मई 2010 को लॉन्च हुआ ये शो 7 साल तक चला और इसके 2184 एपिसोड्स टेलीकास्ट हुए. अब जब साथ निभाना साथिया 2 टीवी पर फिर से दस्तक देने वाला है, तो जानते हैं शो से जुड़े कलाकारों के बारे में. ये भी कि इन दिनों कौन कहां बिजी है ?
भोली भाली बहू के रोल में दिखीं जिया मानेक ने साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का रोल प्ले किया था. इस रोल ने उन्हें घर घर में पॉपुलर बनाया. बाद में जिया ने ये शो छोड़ दिया था और उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी को कास्ट किया गया था. जिया पिछली बार शो मनमोहिनी में गोपिका के रोल में दिखी थीं.वहीं दूसरी गोपी देवोलीना भट्टाचार्जी की बात करें तो वे साथ निभाना साथिया के खत्म होने के बाद किसी बड़े शो में नहीं दिखीं. देवोलीना ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया था. इसके अलावा वे कई शोज में गेस्ट अपीयरेंस करते दिखी थीं.
देवोलीना जल्द साथ निभाना साथिया 2 में गोपी बहू के रोल में नजर आएंगी.रूपल पटेल यानि कोकिलाबेन का रोल आज भी लोगों को याद है. रुपल इन दिनों सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में मीनाक्षी राजवंश का रोल निभा रही हैं. उनके भी साथिया सीजन 2 में काम करने की अटकलें हैं.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!