डब्ल्यूएचओ ने नए कोविड-19 वैरिएंट के बीच देशों से क्या करने को कहा है?

नया कोविड-19 वैरिएंट रिपोर्ट होने के बाद देशों को SARS-CoV-2 के वैरिएंट्स को समझने के लिए सर्विलांस बढ़ाने और ‘चिंताजनक वैरिएंट’ (वीओसी) संक्रमण से जुड़े शुरुआती मामलों/क्लस्टर की जानकारी डब्ल्यूएचओ को देने को कहा गया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, “वीओसी के संभावित प्रभावों को लेकर समझ बेहतर करने के लिए फील्ड इन्वेस्टिगेशन और प्रयोगशालाओं का आकलन करें।”
नए वैरिएंट का नाम ओमीक्रॉन रखा गया है



error: Content is protected !!